Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

 इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना/Indira Gandhi matritav Poshan Yojana

 इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना

(Indira Gandhi matritav Poshan Yojana)

प्रारम्भ19 Nov 2020

  • नोट– यह योजना प्रदेश में दो चरणों में लागु की गयी है –
  • प्रथम चरण के तहत 19 Nov 2020 से पांच जनजातीय जिलों –प्रतापगढ़,डूँगरपुर,बाँसवाड़ा,उदयपुर और बारां में लागु की गयी। द्वितीय चरण के तहत 01 Apr 2022 से यह योजना राज्य के सभी जिलों में लागु कर दी गई है।

विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग

उद्देश्यराज्य में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं तथा 3 वर्ष तक की आयु तक के बच्चों में पोषण की स्तिथि को सुधारने के लिए सशर्त मातृत्व सहयोग और पोषण परामर्श पर आधारित योजना है।

 

पात्रतायोजना के तहत दूसरी संतान हेतु गर्भधारण (01 Nov 2020 के बाद) करने वाली महिलाओं को,निर्धारित शर्तो के पूर्ण होने पर पाँच किश्तों में कुल 6000 रुपए की सहयोग राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी-

  • पहली किश्त – 1000 रुपए     
  • दूसरी किश्त- 1000 रुपए   
  • तीसरी किश्त – 1000 रुपए 
  • चौथी किश्त-  2000 रुपए 
  • पाँचवी किश्त- 1000 रुपए

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top