Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना/Anuprati Coaching Yojana

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

(Anuprati Coaching Yojana)

प्रारंभ5 जून 2021

विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

परीक्षा– 

  • सिविल सेवा परीक्षा
  • आर ए एस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
  • सब इंस्पेक्टर
  • पटवारी,कनिष्ठ लिपिक,रीट,CLAT,कॉन्स्टेबल
  • CA/CS/CMFAC
  • IIT/NEET 

 

पात्रता– 

  • लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • अभ्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम हो। 
  • SC/ST/OBC/EWS/अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यार्थी। 
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो। 
  •  लाभार्थियों में कम से कम 50% छात्राएं होंगी। 

नोट– 

  • इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को केवल एक वर्ष की अवधि के लिए देय होगा। 
  • बजट 2023-24 में छात्र-छात्राओं की संख्या 15000 से बढ़ाकर 30000 कर दी गई है। 
  • अभ्यर्थीयो का चयन 12वीं/10वीं  के प्राप्ताँकों के आधार पर किया  जायेगा। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top