Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

स्वामित्व योजना (SVAMITVA Scheme)

यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। 

शुरुआत :  24 अप्रैल 2020 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 

पूरा नाम : Survey of Villages and Mapping with Improvised Technology in Village Areas  : SVAMITVA (गाँवो का सर्वेक्षण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर तकनीक के साथ मानचित्रण)

मंत्रालय : पंचायती राज मंत्रालय 

विभाग : भारतीय सर्वेक्षण विभाग, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग 

उद्देश्य :

  • ग्राम पंचायत स्तर पर परिसम्पति संबंधी विवादों और क़ानूनी मामलो में कमी। 
  • सर्वेक्षण द्वारा बुनियादी ढाँचे एवं जी. आई. एस.  मानचित्रों का निर्माण। 
  • सटीक भूमि रिकॉर्ड तैयार करके कुशल ग्रामीण नियोजन को सक्षम बनाना। 
  • ग्रामीण गृह मालिकों को वित्तीय लेख (सम्पति के कागज) के रूप में परिसम्पति कार्ड उपलब्ध कराना। 
  • जी.आई.एस.  मानचित्रो का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने में सहायता करना।  

प्रमुख विशेषताएं :

  • सम्पति कार्ड का वितरण : इस योजना के तहत ग्रामीणों को उनकी भूमि एवं घर के स्वामित्व के प्रमाण पत्र के रूप में सम्पति कार्ड दिए जायेंगे। 
  • ड्रोन सर्वे एवं डिजिटल मानचित्रण : ड्रोन का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि का मानचित्रण तैयार करना।
  • सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा। 
  • अप्रैल 2025 तक इस योजना के तहत 1.6 लाख गावों में 24.4 मिलियन परिवारों को सम्पति कार्ड जारी किये गए है। 

Click Here for Official Website : स्वामित्व योजना 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top