Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन

घोषणा – बजट 2021 – 22 

शुरुआत – 15 सितम्बर 2021 

  • बजट 2021 – 22 में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की घोषणा की गयी थी, जिसका बाद में नाम बदलकर “पीएम – आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” (PM-ABHIM) कर दिया गया। 
  • 15 सितम्बर 2021 को कैबिनेट द्वारा इस मिशन को मंजूरी दी गयी। 

अवधि – 2021 – 22 से 2025 – 26 तक 

  • इस अवधि हेतु कुल 64180 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। 

मंत्रालय – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 

उद्देश्य –  

  • देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हेतु प्राथमिक , द्वितीयक और तृतीयक देखभाल सेवाओ पर ध्यान केंद्रित करना एवं ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना जिससे भविष्य में महामारियों एवं आपदाओं से सही ढंग से निपटा जा सके।

 PM-ABHIM योजना के घटक – 

केंद्र प्रायोजित घटक – 

  1. 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रो के लिए समर्थन। 
  2. सभी राज्यों में 11024 शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रो की स्थापना। 
  3. 11 उच्च फोकस वाले राज्यों में 3382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य ईकाईयों की स्थापना। 
  4. सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना। 
  5. 5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सभी जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करना। 

केंद्रीय क्षेत्र घटक – 

  1. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) एवं क्षेत्रीय रोग नियंत्रण केन्द्रो को प्रभावशाली बनाना। 
  2. सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जोड़ने के लिए एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल का विस्तार।
  3. 15 स्वास्थ्य आपातकालीन परिचालन केन्द्रो एवं कंटेनर आधारित मोबाइल अस्पतालों की स्थापना। 
  4. हेल्थ के लिए एक राष्ट्रीय संस्थान,वायरोलोजी के 4 नए राष्ट्रीय संस्थान , दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय अनुसन्धान मंच और 9 जैव सुरक्षा (स्तर – ΙΙΙ) प्रयोगशालाओं की स्थापना। 
PM-ABHIM

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top