Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

President Rule In Rajasthan

राजस्थान में राष्ट्रपति शासन


राजस्थान में अब तक कुल चार बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है-

क्र. स.राष्ट्रपति शासन की अवधिराज्यपालमुख्यमंत्रीराष्ट्रपति
113 मार्च 1967 – 26 अप्रैल 1967 तक (45 दिन )1. सम्पूर्णान्द (लागु )
2. सरदार हुकुम सिंह (समाप्त )
मोहनलाल सुखाड़ियाडॉ. एस. राधाकृष्णन
230 अप्रैल 1977 – 21 जून 1977 तक (53 दिन)1. वेदपाल त्यागी (लागु )
2. रघुकुल तिलक (समाप्त )
हरिदेव जोशीडॉ. बी. डी. जत्ति (कार्यवाहक )
317 फरवरी 1980 – 5 जून 1980 तक (109 दिन )रघुकुल तिलकभैरोसिंह शेखावतनीलम संजीव रेड्डी
415 दिसंबर 1992 – 3 दिसंबर 1993 (353 दिन )1. एम चेन्नारेड्डी (लागु )
2. बलिराम भगत (समाप्त )
भैरोसिंह शेखावतशंकर दयाल शर्मा

 

अनुच्छेद - 356 :

राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 356 के अंतर्गत दो आधारों पर घोषित किया जा सकता है – एक तो अनुच्छेद 356 में ही उल्लिखित है तथा दूसरा अनुच्छेद 365 में। 

  1. अनुच्छेद 356 : यदि राज्य का शासन संविधान के प्रावधानों के अनुसार न चल रहा हो , अर्थात राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाये। 
  2. अनुच्छेद 365 : यदि कोई राज्य केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने या उसे प्रभावी करने में असफल होता है। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top