Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

लाडो प्रोत्साहन योजना

शुभारम्भ – 14 दिसंबर  2024, मुख्यमंत्री द्वारा महिला सम्मलेन उदयपुर। 

(राजश्री योजना का संशोधित रूप है। )

नोडल विभाग – महिला एवं बाल विकास विभाग 

पात्रता –  

  • 01 अगस्त 2024 के बाद जन्म लेने वाली बेटियां । 
  • राजस्थान के मूल निवासी हो। 
  • बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सालय या जननी सुरक्षा योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालय में हुआ हो। 

प्रावधान – 

  • एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करना। 
  • यह राशि 21 वर्ष तक 07 किस्तों में बैंक खाते में निम्न प्रकार ट्रांसफर की जाएगी। 
किश्त राशि (रुपए )कब 
पहली 2500 जन्म पर 
दूसरी 2500 टीकाकरण के बाद 
तीसरी 4000 प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 
चौथी 5000 कक्षा 6 में प्रवेश पर 
पांचवी 11000 कक्षा 10 में प्रवेश पर 
छठवीं 25000 कक्षा 12 में प्रवेश पर 
सातवीं 50000 स्नातक परीक्षा पास करने पर 

संकल्प पत्र – बेटी के जन्म के साथ ही 1 लाख रुपए का संकल्प पत्र मिलेगा, जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top