Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान

राज्य सरकार द्वारा वर्षा जल सहेजने की परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए “कर्मभूमि से मातृभूमि ” चलाया जा रहा है।

  • यह अभियान केंद्र की संकल्पना “कैच द रेन” से प्रेरित है। 
  • जल संचयन में जनभागीदारी  सुनिश्चित करने एवं प्रदेश में भू – जल स्तर की गिरावट को रोकना, इस अभियान का उद्देश्य है। 
  • शुरूआती स्तर पर यह अभियान राज्य के 6 जिलों – सिरोही , पाली, जोधपुर , भीलवाड़ा , झुंझुनू एवं जयपुर में संचालित किया जा रहा है। 
  • इस अभियान के तहत राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में 45000 रैन वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर 2027 – 28 तक बनाये जाने है। 

राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2023 – 24 के अनुसार राज्य में ‘भू – जल संसाधन की आकलन रिपोर्ट ‘- के अनुसार भू – जल ब्लॉकों की स्थिति …..

क्र. स. वर्गीकरण (ब्लॉक) वर्ष – 2023 
सुरक्षित 38 
अर्द्ध विषम 22 
विषम 23 
अति दोहित 216 
लवणीय 
 कुल 302 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top