Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

राजस्थान जन आधार योजना

राजस्थान जन आधार योजना 

शुरुआत- 18 दिसम्बर 2019

विभाग- आयोजना विभाग

उद्देश्य-

 

  • राज्य के निवासी परिवारों का डेटाबेस तैयार कर उन्हें “एक नंबर,एक कार्ड,एक पहचान” प्रदान करना।
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तानांतरण सुनिश्चित करना। नगद बैंक खाते में तथा गैर नगद आधार प्रमाणन के बाद घर के नजदीक।
  • ई-मित्र तंत्र को जन आधार प्राधिकरण के अधीन लाकर उस पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना।
  • महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  • तकनीकी एवं इलेक्ट्रॉनिक ढांचे का सुदृढ़ीकरण।
  • जनकल्याणकारी योजनाओ हेतु परिवार/परिवारों के सदस्यों की पात्रता निर्धारण करना।

अधिनियम-

  • योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अधिनियम-2020”  पारित किया गया है।

नोट-

  • परिवार का मुखिया 18 वर्ष/अधिक आयु की महिला होगी। 18 वर्ष/अधिक आयु की महिला न होने पर 21 वर्ष/अधिक आयु का पुरुष मुखिया होगा।
  • नामांकित परिवार को 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी।
  • मुखिया सहित प्रत्येक सदस्य को 11 अंकीय पहचान संख्या प्रदान की जाएगी।
  • भारत सरकार द्वारा इसे पहचान तथा पते के दस्तावेज के रूप मान्यता दे दी गयी है।

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top