Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

राजस्थान ई-व्हीकल पॉलिसी-2022

राजस्थान ई-व्हीकल पॉलिसी/Rajasthan E-Vehicle Policy-2022

लागू- 1 सितम्बर 2022 

अवधि– 5 वर्ष

उद्देश्य– इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देना। 

प्रावधान-

  • प्रथम 500 इलेक्ट्रॉनिक बसों पर 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का अनुदान विभाग द्वारा देना। 
  • प्रथम 200 बसों को रेट्रोफिटमेंट उपकरण की कीमत का 15% या 2.5 लाख रुपए तक अनुदान देना। 
  • SGST का 100% पुर्नभुगतान किया जायेगा। 
  • चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं। 
  • प्रथम 100 चार्जिंग स्टेशन पर बिजली आपूर्ति ढाँचा विकसित करने हेतु 5 लाख रुपए तक के अनुदान का प्रावधान।

प्रमुख रियायतें-

  • प्रथम 1 लाख दुपहिया वाहनों पर 2000 से 10,000 रुपए तक छूट। 
  • प्रथम 25000 तिपहिया वाहनों पर 4000 से 20,000 रुपए तक छूट। 
  • प्रथम 25000 भार वाहनों पर 4000 से 20,000 रुपए तक छूट। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top