Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

पार्वती-कालीसिन्ध-चम्बल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP)

राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार का संयुक्त प्रोग्राम ।

पहला फेज

  • शिलान्यास- 17/दिसम्बर/2024, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा
  • प्रथम चरण चार साल में पूरा ।
  • इस चरण में नवनेरा बैराज से बिसलपुर (11.2 टीएमसी) और ईसरदा (10.5 टीएमसी) बांध तक पानी लाया जाएगा।
  • इस चरण से राज्य के निम्न जिले लाभान्वित होंगे-
  • जयपुर, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अजमेर ।

इस परियोजना के लिए 28-जनवरी-2024 को राजस्थान-मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार के मध्य एमओयू हुआ था ।

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top