पन्नाधाय बाल गोपाल योजना
(राज्य सरकार द्वारा Sept – 2024 में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर “पन्नाधाय बाल गोपाल योजना ” कर दिया गया है। )
शुरुआत– 29 नवंबर 2022
विभाग– स्कूल शिक्षा विभाग
उद्देश्य–
- मिड से मील योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के पोषण स्तर में वृद्धि और आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति करना।
- राजकीय विद्यालयों,मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के नामांकन में सुधार करना,उनकी उपस्तिथि में वृद्धि एवं ड्राप आउट को रोकना।
पात्रता– राजकीय विद्यालयों,मदरसों,संस्कृत विद्यालय एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थी।
प्रावधान-
- कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 150 ml प्रति छात्र एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 ml दूध प्रति छात्र उपलब्ध कराया जाना।
- बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार 01 जुलाई 2023 से विद्यार्थियों को सप्ताह के छः दिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है।
नोट– योजना के तहत मिल्क पॉउडर RCDF (राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन) द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है।