Table of Contents
GST काउंसिल की 55वीं बैठक -
GST Council की 55 वीं बैठक का आयोजन जैसलमेर जिले में 21 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण करेंगी। बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री एवं शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।
GST Council के बारे में –
- GST परिषद का गठन राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 279A (1) के तहत किया गया है।
- इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की जाती है।
- इसका मुख्य कार्य GST (वस्तु एवं सेवा कर ) से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र एवं राज्यों को सिफारिश करना है।
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना -
शुरुआत – 14 दिसंबर 2024 (महिला सम्मेलन उदयपुर से )
विभाग – महिला एवं बाल विकास विभाग
प्रावधान –
- राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाना ।
- 3 -6 वर्ष के बच्चे पात्र।
- प्रत्येक बच्चे को 100 ml दूध दिया जायेगा।
- इसके लिए मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार निर्धारित किये गया है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना
जिला उद्योग केंद्र पाली की और से जिला उद्योग एवं वाणिज्य उपकेंद्र फालना (पाली) में 20 दिसंबर 2024 को “डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना ” के तहत औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार औद्योगिक विकास में SC/ST वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत-
- 25 लाख रुपए से कम के ऋण पर 9% ब्याज अनुदान
- 25 लाख – 5 करोड़ रुपए के ऋण पर 7 % ब्याज अनुदान
- 6 – 10 करोड़ के ऋण पर 6% ब्याज अनुदान देय है।
Important Facts -
- 11 वां राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2025 (RIFF – 2025) का आयोजन Feb – 2025 में। इसका कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर सीमा राठौर (घूमर नृत्यांगना ) को चुना गया है।
- राज कॉप सिटीजन ऐप – राजस्थान पुलिस द्वारा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु।
- राष्ट्रिय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन में राजस्थान को प्रथम स्थान। इस मिशन की शुरुआत 1 जुलाई 2023 को मध्यप्रदेश से की गयी। उद्देश्य – 2047 तक देश को सिकल सेल एनीमिया से मुक्त करना।