Table of Contents
HPCL - राजस्थान रिफाइनरी :
हाल ही में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बालोतरा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने पचपदरा में HPCL – Rajasthan रिफाइनरी का परीक्षण किया। ध्यान रहे की जिला पुनर्गठन के बाद पचपदरा अब बालोतरा जिले के अंतर्गत आता है।
- एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) को 18 सितंबर, 2013 को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार (GOR) के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में क्रमशः 74% और 26% की इक्विटी भागीदारी के साथ शामिल किया गया था।
- परियोजना के कार्य का शुभारम्भ 16 जनवरी 2018 को किया गया था।
- रिफाइनरी की क्षमता 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) है, जिसमें 2.4 एमएमटीपीए पेट्रोकेमिकल उत्पाद शामिल हैं।
- RIICO द्वारा रिफाइनरी के समीप बोरावास – कलावा क्षेत्र में पेट्रो जोन की स्थापना की जा रही है।
- यह रिफाइनरी BS-6 मानक के उत्पादों का उत्पादन करेगी।
- यह देश की प्रथम ऐसी परियोजना है, जिसमे रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स का सम्मिश्रण है।
राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र निम्नलिखित 4 पेट्रॉलीफेरस बेसिन के अंतर्गत लगभग 1.50 लाख वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है – (Eco – Survey : 2023 – 24 के अनुसार )
⇒ राजस्थान में भारत के कुल कच्चे तेल उत्पादन का लगभग 14.95 % उत्पादित होता है। |
कुसुम योजना : राजस्थान को 5000 MW का अतिरिक्त आवंटन
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राज्य को पीएम-कुसुम योजना कॉम्पोनेन्ट – ए के तहत 5000 मेगावाट के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है।
पीएम-कुसुम योजना: –
सौर पम्पों और ग्रिड से जुड़े सौर सयंत्रो की स्थापना के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान “कुसुम” योजना का संचालन किया जा रहा है।
- घटक-ए:- बंजर भूमि पर 10,000 मेगावाट के विकेंद्रीकृत ग्रिड से जुड़े अक्षय ऊर्जा बिजली संयंत्रों की स्थापना। इस घटक के तहत, 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्र (आरईपीपी) व्यक्तिगत किसानों/किसानों के समूह/सहकारी समितियों/पंचायतों/किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ)/जल उपयोगकर्ता संघों (डब्ल्यूयूए) द्वारा बंजर/परती भूमि पर स्थापित किए जाएंगे।
- घटक-बी:- 17.50 लाख स्टैंड-अलोन सौर कृषि पंपों की स्थापना। इस घटक के तहत, व्यक्तिगत किसानों को ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में मौजूदा डीजल कृषि पंपों/सिंचाई प्रणालियों के प्रतिस्थापन के लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए समर्थन दिया जाएगा, जहां ग्रिड आपूर्ति उपलब्ध नहीं है। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी स्थापित किए जा सकते हैं, हालांकि, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक ही सीमित होगी।
- घटक-सी:- 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों के सौरीकरण के लिए। इस घटक के तहत, ग्रिड से जुड़े कृषि पंप वाले व्यक्तिगत किसानों को पंपों को सौरीकरण करने के लिए समर्थन दिया जाएगा। किसान सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम होंगे और अतिरिक्त सौर ऊर्जा को डिस्कॉम को पूर्व-निर्धारित टैरिफ पर बेचा जाएगा।
प्रवासी भारतीय दिवस :
18 वे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 8-10 जनवरी 2025 को ओडिशा में किया गया।
- विषय – विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान।
- इस सम्मेलन का आयोजन प्रति दो वर्ष में किया जाता है जिसमे प्रवासी भारतीयों द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला जाता है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स : 2025
हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स – 2025 में भारत की रैंक 85 रही, जो पिछले वर्ष 2024 की रैंक से 5 स्थान पीछे रही। गौरतलब है की 2024 में भारत की रैंक 80 रही थी।
- यह इंडेक्स हेनले एंड पार्टनर्स फर्म द्वारा जारी किया जाता है।
- इस वर्ष पहली रैंक सिंगापुर एवं दूसरी रैंक जापान की रही।
- भारत के पड़ोसी देशो में सिर्फ चीन (रैंक – 60), भारत से आगे है।
Important Facts
- राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 11 – 13 जनवरी 2025 को जयपुर में किया जायेगा।
- अमेरिकी पत्रिका ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज़ ‘ द्वारा नीरज चोपड़ा को वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ जैवलिन खिलाड़ी चुना गया है।