मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
शुरुआत– 29 नवंबर 2022
विभाग– स्कूल शिक्षा विभाग
उद्देश्य–
- राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण करना।
- विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता एवं एकरूपता लाना तथा अनुशासनात्मक परिवेश का निर्माण करना।
प्रावधान–
- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोशाक हेतु 2 सेट कपड़ा प्रदान करना।
- प्रति विद्यार्थी 200 रुपये पोशाक सिलाई हेतु DBT द्वारा प्रदान करना।