- स्थापना : 1991
- निवेश संवर्धन ब्यूरो (Bureau Of Investment Promotion Rajasthan), राज्य की निवेश संवर्द्धन की नोडल एजेंसी है, जो राज्य में बड़े निवेश प्रस्तावों (10 करोड़ रुपए से अधिक) के लिए एकल खिड़की के रूप में कार्य करती है।
- यह सरकार एवं निवेशकों में मध्य मुद्दों के त्वरित मंजूरी एवं निवारण हेतु एक इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है।
- बी.आई.पी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी (राज्य सर्वाधिकार प्रॉपर समिति) के लिए सचिवालय के रूप में कार्य करता है।
- स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी, अनुमति एवं विशेषीकृत पैकेज हेतु प्राप्त आवेदनों की जाँच करती है और बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट को सिफारिश करती है।
वन स्टॉप शॉप : मौजूदा सिंगल विंडो क्लीयरेन्स सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने एवं वृहद निवेश प्रस्तावों को अधिक प्रभावी रूप से सुविधा प्रदान करने हेतु तथा अपेक्षित अनुमति एक ही स्थान पर एवं समयबद्ध तरीके से प्रदान करने हेतु निवेश संवर्धन ब्यूरो में ही “वन स्टॉप शॉप” स्थापना की गयी है।
|