प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गयी। केंद्रीय बजट 2025 में इसकी घोषणा की गयी थी।
इस योजना के तहत देश के कुल 100 जिलों को चुना गया है एवं परिव्यय 24000 करोड़ रखा गया है। इन जिलों के चयन का मुख्य आधार कम उत्पादकता , मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण उपलब्धता रखा गया है।
क्रियान्वयन :- PMDDKY के तहत प्रत्येक चयनित जिले में डिस्ट्रिक्ट धन धान्य कृषि योजना (DDKY) समिति का गठन किया जायेगा , इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर करेंगे। यह समिति इसे लागु करने के लिए जिम्मेदार रहेगी ।
राजस्थान से ये 8 जिले शामिल :- इस योजना में राज्य के 8 जिलों को शामिल किया गया है जो निम्न है –
- बाड़मेर
- जैसलमेर
- नागौर
- जोधपुर
- बीकानेर
- पाली
- जालौर
- चूरू
उद्देश्य :- इस योजना का उद्देश्य उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाओं में सुधार, भण्डारण क्षमता में वृद्धि और किसानो को आसान ऋण उपलब्ध करना है। इसके लिए कृषि,पशुपलान,डेयरी,मत्स्य,सहकारिता,खाद्य प्रसंस्करण,ग्रामीण विकास एवं जल संसाधन सहित 11 विभागों को जोड़ा गया है।
संभावित प्रश्न :-
-
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत कब की गयी ?
Ans : 11 अक्टूबर 2025
-
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के लिए कितने परिव्यय का प्रावधान कियया गया है ?
Ans : 24,000 करोड़
-
प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में कुल कितने जिले शामिल किये गए है ?
Ans : 100 जिले
-
प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राजस्थान के कितने जिले शामिल किये गए है ?
Ans : 8 जिले
-
प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राजस्थान कोनसे 8 जिले शामिल किये गए है ?
बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालौर, चूरू
ये भी पढ़े :- RTI अधिनियम 2005 – परीक्षा हेतु 5 महत्वपूर्ण तथ्य + Quiz