राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त – 5 मुख्य तथ्य + क्विज़

Rajasthan के नए मुख्य सचिव नियुक्त

हाल ही मे वरिष्ठ IAS अधिकारी वी. श्रीनिवास को राजस्थान मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है । ये 1989 बैच के IAS अधिकारी है । 

मुख्य सचिव – 

  • यह राज्य शासन सचिवालय का मुखिया होता है एवं राज्य का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होता है । 
  • मुख्य सचिव का चयन एवं नियुक्ति मुख्यमंत्री करता है । 
  • कार्यकाल – अनिश्चित (मुख्यमंत्री के प्रसादपर्यंत)
  • हटाया जाना – मुख्यमंत्री द्वारा 
  • मुख्य सचिव मंत्रिमंडल का सदस्य न होते हुए भी उसकी बैठकों मे भाग लेता है । 
  • मुख्य सचिव राज्य मंत्रिमंडल की कार्यसूची तैयार करता है तथा मंत्रिमंडल की बैठकों की कार्यवाही का विवरण रखता है । 

📘 Quiz

1️⃣ मुख्य सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

2️⃣ राजस्थान के सर्वाधिक कार्यकाल वाले मुख्य सचिव कोन थे ?

3️⃣ राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कोन थी ?

4️⃣ राजस्थान के मुख्य सचिव जो राज्य निर्वाचन आयुक्त रहे ?

5️⃣राजस्थान के मुख्य सचिव जिन्हे 2015 मे पद्दम श्री से सम्मानित किया गया ?

  1. हाल ही मे राजस्थान का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया है ?

    Ans – वी. श्रीनिवास

  2. राजस्थान के 2 मुख्य सचिव जो मुख्य सूचना आयुक्त भी रहे ?

    Ans – टी. श्रीनिवासन एवं डी बी गुप्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top