मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा टोंक से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (8 हजार रूपए वार्षिक) से लाभान्वित होने वाले किसानो को राज्य सरकार द्वारा 2000 रुपए वार्षिक की अतरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सहकारिता विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है।
शुरुआत – मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा 30 जून 2024 को कृषि उपज मंडी प्रांगण- टोंक से की गयी। इस योजना की घोषणा राज्य द्वारा सरकार बजट 2024-25 में की गयी थी।
इस योजना हेतु राज्य सरकार द्वारा 1400 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है। साथ ही इसके संचालन का जिम्मा सहकारिता विभाग राजस्थान को सौंपा गया है।
प्रावधान- इस योजना के तहत PM-KISAN योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष 2000 रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह सहायता तीन किस्तों (1000,500,500) में दी जाएगी। इसकी पहली क़िस्त मुख्यमंत्री द्वारा 30 जून 2024 को जारी की गयी।
FAQ- “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के बारे में सत्य कथन है-
- इस योजना की शुरुआत 30 जून 2024 को की गयी।
- इसका संचालन कृषि वभाग द्वारा किया जायेगा।
- इसके तहत PM-KISAN योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष 2000 रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।
Ans – कथन 1 व 3 सही है।
ये भी पढ़े – राजस्थान में 4 नए सोलर पार्क को मंजूरी