New Solar Park in Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा 4 नए सोलर पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गयी है। ये सोलर पार्क राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (केंद्र सरकार) की सौर पार्क योजना के तहत तीन चरणों में विकसित किये जायेंगे।
बीकानेर में तीन सोलर पार्क –
बीकानेर में कुल तीन सोलर पार्क स्थापित किये जायेंगे, जिनकी क्षमता 2450 मेगावाट होगी। इनमे से दो सोलर पार्क की क्षमता 1000 मेगावाट प्रत्येक की तथा तीसरे की क्षमता 450 मेगावाट होगी।
इन सोलर पार्को का विकास Rajasthan Solar Park Development Company Ltd (RSPDCL) द्वारा किया जायेगा।
RSPDCL के बारे में –
• राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की स्थापना 02 नवंबर 2011 को सोलर पार्क के बुनियादी ढांचे के विकास एवं प्रबंधन के लिए RRECL की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था।
• इसने 20 जनवरी 2012 से कार्य करना प्रारम्भ किया।
• राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा भड़ला सोलर पार्क – चरण ΙΙ का भी विकास किया जा रहा है।
फलौदी में एक सोलर पार्क –
फलौदी जिले के भड़ला गांव में 500 मेगावाट क्षमता का एक सोलर पार्क NTPC Renewable Energy Ltd द्वारा विकसित किया जायेगा।
1 thought on “राजस्थान में 4 नए सोलर पार्क को मंजूरी”
Pingback: राजस्थान सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" की शुरुआत » Rajasthan Current Affairs