Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

(Mukhyamantri Aayushman Aarogya Yojana)

(पुराना नाम – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना)

शुरुआत- 1 मई 2021

विभाग- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

उद्देश्य- राज्य की सम्पूर्ण आबादी को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना।

प्रावधान –

  • योजना की शुरुआत में प्रतिवर्ष परिवार बीमा राशि 5 लाख रुपए निर्धारित की गयी थी जिसे बजट 2023-24 में बढ़ाकर 25 लाख कर  दिया है।
  • अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा शामिल  किया गया है।
  • सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस पेमेंट की सुविधा।
  • योजना के तहत 1806 उपचार पैकेज शामिल (Eco Survey 2023 – 24 के अनुसार ) किये गए है।

लाभार्थी-

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)-2013 के तहत पंजीकृत परिवार।
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC)-2011 में शामिल परिवार।
  • लघु एवं सीमांत किसान।
  • प्रदेश के सभी  संविदा कर्मी।
  • COVID -19 अनुग्रह राशि प्राप्तकर्ता।
  • EWS परिवार।

उपर्युक्त सभी के लिए योजना निःशुल्क है। एवं शेष परिवार 850रु/वर्ष प्रीमियम राशि भुगतान  कर योजना का लाभ ले सकते है।

⇒ Budget 2023 – 24 के अनुसार कैंसर के 73 दिन केयर पैकज योजना में शामिल किये गए है। 

⇒ योजना का नया चरण 20 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है जिसमे प्रीमियम राशि 1965 रुपए प्रति परिवार रखी गयी है। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top