शुद्ध के लिए युद्ध अभियान-2020
(Shudh ke liye Yudh Abhiyaan)
शुरुआत– 26 अक्टूबर 2020
विभाग- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
उद्देश्य- शुद्ध खाद्य वस्तु उपलब्ध कराना एवं इन में मिलावट रोकना
प्रावधान- किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट की सूचना देने वाले को ₹51000 तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
- यदि खाद्य पदार्थ अनसेफ हो तो यह पुरस्कार 51,000 और यदि खाद्य पदार्थ के मानक सही न हो तो 5000 तक होगा।
अन्य- इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन किया गया है तथा फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल आयुक्त की नियुक्ति की गई है।
- राज्य व जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,प्रवर्तन अधिकारी,कानून मेट्रोलॉजीअधिकारी एवं डेयरी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- यह अभियान विभिन्न त्योहारों पर विशेष रूप से संचालित किया जाता है।