Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

Rajasthan M-Sand Policy-2020

राजस्थान M-Sand नीति/Rajasthan M-Sand Policy-2020

लागु– 25 जनवरी 2021 

उद्देश्य

  • प्रदेश में निर्माण कार्यो हेतु बजरी का सस्ता एवं सुगम विकल्प उपलब्ध करवाना। 
  • नदियों से बजरी आपूर्ति पर निर्भरता में कमी एवं पारिस्थितकी तंत्र में सुधार। 
  • खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना। 
  • प्रथम चरण में 200 एम-सैंड उद्योग लगाना। 

प्रावधान

  • M-Sand स्थापित  करने वाली इकाई को उद्योग का दर्जा प्रदान करना। 
  • RIPS के तहत लाभ प्रदान करना। 
  • राज्य के सरकारी,अर्द्ध -सरकारी,स्थानीय निकाय,पंचायती राज संस्था,एवं राज्य द्वारा वित्त पोषित अन्य संगठनो द्वारा निर्माण कार्य में न्यूनतम 25 % M-Sand का प्रयोग अनिवार्य।
  • M- Sand की गुणवत्ता निर्धारित मानक कोड IS-383:2016 के अनुरूप होना चाहिए। 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top