- इनका जन्म 24 नवम्बर 1899 को जोबनेर (जयपुर ) में हुआ। ये 1921- 27 तक राज्य सेवा के अधिकारी रहे।
- इन्होने अपनी पुत्री शांता के नाम पर अक्टूबर 1935 में ‘शांताबाई शिक्षा कुटीर’ की स्थापना की, जिसे वर्तमान में “वनस्थली विद्यापीठ” के नाम से जाना जाता है।
- इनकी आत्म कथा ‘प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र’ है।
- 1940 में ये जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष बने। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हीरालाल शास्त्री एवं जयपुर के प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच ‘जैंटलमैन एग्रीमेंट’ हुआ।
- हीरालाल शास्त्री राज्य के प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री रहे, 7 अप्रैल 1949 से 5 जनवरी 1951 तक। (शास्त्री राज्य के प्रथम प्रधानमंत्री भी बने क्योकि 26 जनवरी 1950 से पूर्व मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पदनाम से जाना जाता था। )
- हीरालाल शास्त्री संविधान निर्माण के लिए गठित संविधान सभा के सदस्य (जयपुर से) रहे है।
- इनके कार्यकाल के दौरान राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत की गयी।
- ये सवाई माधोपुर से एक बार सांसद भी रहे। (1957 – 1962)
- हीरालाल शास्त्री की पत्नी श्रीमती रतन शास्त्री थी, जिनको पद्मश्री एवं पद्मविभूषण दोनों से सम्मसनित किया जा चुका है।
हीरालाल शास्त्री : राजस्थान के प्रथम मनोनीत मुख्य्मंत्री
Latest Post
-
पंच गौरव योजना
-
राजस्थान : कौन क्या है?-2025
-
राजस्थान सरकार द्वारा नई फ्लैगशिप योजनाओं (Flagship Schemes) की घोषणा
-
18th ISFR-2023 India & Rajasthan
-
Rajasthan GI Tag-2025
-
राजस्थान विधानसभा समितियां - 2025-26
-
राजस्थान के महाधिवक्ता/Advocate General of Rajasthan/Article-165
-
राजस्थान राज्य वित्त आयोग
-
राजस्थान विधानसभा समितियां - 2024-25
-
राजस्थान की 16वीं विधानसभा/16th Rajasthan Assembly