Table of Contents
सैन्य अभ्यास - 'साइक्लोन 2025'
- प्रतिभागी देश – भारत एवं मिस्र
- स्थान – महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (बीकानेर), राजस्थान
- संस्करण – तीसरा
- अवधि – 14 दिन
BIMSTEC युवा शिखर सम्मेलन 2025
हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में पहली बार बहु – क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) युवा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया गया।
- विषय – “अंतर् – बिम्सटेक आदान – प्रदान हेतु युवा एक सेतु के रूप में”
- मंत्रालय : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा
- उद्देश्य – कौशल विकास, उद्यमिता एवं क्षेत्रीय सहयोग एवं इसमें युवाओं की भागीदारी।
BIMSTEC के बारे में –
- BIMSTEC एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमे भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान, थाईलैंड शामिल है।
- इसका सचिवालय : ढाका (बांग्लादेश) में स्थित है।
- इसका उद्देश्य है – बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में सहयोग मजबूत करना एवं जलवायु परिवर्तन, गरीबी से निपटना है।
बेणेश्वर मेला :
पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, डूंगरपुर द्वारा बेणेश्वर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
- अवधि :- 8 – 12 फरवरी 2025
- स्थान – बेणेश्वर (डूंगरपुर)
बेणेश्वर धाम के बारे में : –
- बेणेश्वर धाम डूंगरपुर में तीन नदियों सोम , माही और जाखम के संगम पर स्थित एक टापू है।
- इसे आदिवासियों का तीर्थ/कुम्भ, वागड़ का हरिद्वार भी कहा जाता है।
- यहां प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पूर्णिमा को मेला लगता है।
- संत मावजी द्वारा इस धाम की स्थपना की गयी थी।
Important Facts
- हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा गल्फ ऑफ़ मैक्सिको का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है – ‘गल्फ और अमेरिका’
- एयरो इंडिया -2025 की थीम क्या रखी गयी है – BRIDGE (Building Resilience through International Defence and Global Engagement)
- हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी ‘लॉजिस्टिक परफॉरमेंस इंडेक्स (LPI) -2024 में भारत कोनसे स्थान पर रहा ? – 38वें स्थान पर
- भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक इस इंडेक्स में शीर्ष 25 में शामिल होना है।