Current Affairs – 28/05/2024
भारत का व्यापार घाटा –
• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारत अपने शीर्ष 10 व्यापारिक भागीदार देशो में से 9 के साथ व्यापार घाटे में रहा है।
• एक निर्धारित अवधि में देश का कुल आयात मूल्य, निर्यात मूल्य से अधिक हो तो ऐसी स्थिति को व्यापार घाटा कहा जाता है।
• 2023-24 में भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार देश- China>USA>UAE>Russia>Saudi Arab
चक्रवाती तूफ़ान ‘रेमल’-
• रेमल, बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न एक उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है। इसे यह नाम ओमान देश द्वारा दिया गया है जिसका अर्थ है – रेत
• इन्हे हिन्द महासागर क्षेत्र में चक्रवात, अटलांटिक में हरिकेन, पश्चिमी प्रशांत एवं दक्षिण चीन सागर में टाइफून और पश्चिमी ऑस्ट्रलिया में विली-विलीज के नाम से जाना जाता है।
अवलोकित सिंह –
• जयपुर निवासी अवलोकित सिंह का संबंध स्कवैश खेल से है। इनका चयन अमेरिका में आयोजित होने वाली वर्ल्ड जूनियर स्कवैश चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
संस्कार सारस्वत-
• संस्कार सारस्वत का संबंध बैडमिंटन खेल से है। संस्कार इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रीय मरु उद्यान में गोडावण की गणना –
• हाल ही में राष्ट्रीय मरु उद्यान में वार्षिक वाटरहॉल सर्वेक्षण के दौरान गोडावण की गणना की गयी जिसमे 64 गोडावण पाए गए।
• 1980 में गोडावण को राज्य पक्षी घोषित किया गया था। इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम से भी जाना जाता है।
• राजस्थान सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2013 पर गोडावण संरक्षण हेतु “प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड” की शुरुआत की गयी थी।
• यह राष्ट्रीय मरु उद्यान के अलावा सोरसन (बारां) व शोकलिया (अजमेर) में भी पाया जाता है।
सोनू सपेरा –
• सोनू सपेरा का संबंध राजस्थान के लोक नृत्य “कालबेलिया” से है। इनके द्वारा हाल ही में फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में इस नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।
• ये ओसिया क्षेत्र के पल्ली गांव की निवासी है।
ERCP का पहला बैराज –
• राज्य सरकार द्वारा ERCP परियोजना के पहले बांध ‘नौनेरा बैराज ” की अगले माह टेस्टिंग करने की संभावना है। इसकी भराव क्षमता सर्वाधिक होगी।
• ‘नौनेरा बांध” कालीसिंध नदी पर कोटा जिले के इटावा उपखण्ड के ऐबरा गांव के पास बना है। इस बैराज में कुल 27 रेडियल गेट होंगे। बैराज की कुल लम्बाई – 1404 मीटर। भराव क्षमता- 226.65 मिलियन क्यूब मीटर।
• एकीकृत ERCP-PKC परियोजना के लिए केंद्र सरकार, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के मध्य एमओयू 28 जनवरी 2024 को हुआ था। इस परियोजना से कुल 34 जिले लाभान्वित होंगे। (21 राजस्थान के एवं 13 मध्य प्रदेश के, प्रारम्भ में इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिले लाभान्वित होने थे जिसे बाद में बढ़ाकर 21 कर दिया गया ) .
• परियोजना में 5 बैराज और 1 बांध का निर्माण प्रस्तावित है –
- नवनेरा/नौनेरा बैराज (सर्वाधिक भराव क्षमता)- कालीसिंध नदी, दीगोद (कोटा)
- रामगढ बैराज – कूल नदी, किशनगंज (बारां)
- महलपुर बैराज – पार्वती नदी, मांगरोल (बारां)
- मेज बैराज – मेज नदी, इंदरगढ़ (बूंदी)
- राठौर बैराज – बनास नदी, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)
- डूंगरी बांध – बनास नदी, खण्डार (सवाई माधोपुर)