Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

Current Affairs – 23 Sept 2024

Table of Contents

देश की पहली ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लैब –

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की राष्ट्रिय परीक्षणशाला मंडा (कालाडेरा) रीको औद्योगिक क्षेत्र में देश की पहली ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लैब बनाने जा रही है। इसमें 10 एमवीए क्षमता तक के ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट टेस्ट की जाँच होगी।

राजस्थान सरकार ने एक साल पहले मंडा औद्योगिक क्षेत्र में 1 Rs टोकन मनी पर जमीन आवंटित की थी। इसके लिए केंद्र ने 84 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।

माटी कला केंद्र ऑफ़ एक्सीलेंस – 

राज्य सरकार द्वारा जयपुर में माटी कला केंद्र ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। यहां प्रदेश के कुम्हार दस्तकारों को इलेक्ट्रिक चाक और मिटटी गूथने की मशीनों का निशुल्क वितरण किया जायेगा।

इस उत्कृष्ट केंद्र में दस्तकारों को मिटटी कला का प्रशिक्षण, माटी कला उत्पादों पर शोध और इनके उत्पादों के विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

IIFA-2025 का आयोजन जयपुर में –

IIFA अवार्ड समारोह- 2025 का आयोजन 7-9 मार्च 2025 को जयपुर में किया जायेगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की सरकार द्वारा इसका आयोजन किया जायेगा।


Science & Technology 

वीनस ऑर्बिटर मिशन –

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वीनस ऑर्बिटर मिशन को मंजूरी दी गयी है। इस मिशन का उद्देश्य वीनस (शुक्र ) ग्रह की कक्षा में एक अंतरिक्ष यान को भेजना है।

इस अंतरिक्ष यान के विकास और प्रक्षेपण की जिम्मेदारी ISRO को दी गयी है। इसका प्रक्षेपण मार्च 2028 में किया जायेगा।

राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना – रावतभाटा 

राजस्थान की रावतभाटा परमाणु विद्युत परियोजना की सातवीं इकाई ने क्रांतिक (क्रिटिकेलिटी) अवस्था को प्राप्त कर लिया है। स्वदेशी दाबित भारी जल रिएक्टर (PHWR) वाली यह इकाई, राज्य की पहली तथा देश की तीसरी इकाई है जिसने इस अवस्था को प्राप्त किया है। ज्ञातव्य हो की इस से पहले काकरापार परमाणु विद्युत स्टेशन, गुजरात की दो इकाइयां इस अवस्था को प्राप्त कर चुकी है।

रावतभाटा में वर्तमान में कुल 6 इकाइयाँ प्रचलित अवस्था में है जिनकी कुल क्षमता 1180 मेगावाट है। 7 इकाई शीघ्र ही कमीशन की जाएगी।

 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top