Table of Contents
ई-व्हीकल प्रमोशन फण्ड :
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निति के तहत 200 करोड़ रुपए का ई-व्हीकल प्रमोशन फण्ड गठित किया गया है।
- केंद्र सरकार की फेम – 2 योजना (FAME – II) में आधुनिक बैटरी युक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को स्टेट जीएसटी राशि का पुनर्भरण एवं अनुदान का प्रावधान है।
- अतः जीएसटी पुनर्भरण एवं अनुदान हेतु, राज्य सरकार द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन निति – 2022 के तहत इस फण्ड का गठन किया गया है।
- इस हेतु 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- पुनर्भरण एवं अनुदान राशि 1 सितम्बर 2022 से क्रय किये गए एवं राज्य में पंजीकृत वाहनों पर देय होगी।
फेम इंडिया : चरण – II (FAME -II) भारत में इलेक्ट्रॉनिक कारों को अपनाने और इनके विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल 2019 से 5 वर्ष की अवधि के लिए फेम स्कीम का दूसरा चरण लागु किया गया था।
राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन निति (REVP) – 2022 :
|
सैडल बांध :
सैडल डैम रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में स्थित है, जिसका हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।
- वर्तमान में सैडल डैम के अतरिक्त पानी को ब्रह्माणी नदी में डालने एवं यहां से पानी बीसलपुर बांध के अपस्ट्रीम तक ले जाने की परियोजना पर काम चल रहा है ,
- इस परियोजना के तहत ब्रह्माणी नदी पर एक बैराज निर्माण एवं बूंदी के गरडदा, अभयपुरा एवं गुढ़ा बांध को भरा जाना प्रस्तावित है।
e-NAM में 10 नई कृषि वस्तुओं का समावेश :
भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) के दायरे का विस्तार करते हुए इसमें 10 नई कृषि वस्तुओं को व्यापार के लिए जोड़ा है। अब इस प्लेटफार्म पर कुल 231 वस्तुएं सूचीबद्ध हो गयी है।
नई वस्तुएं निम्न है –
- गेहूं का आटा
- सिंघाड़ा आटा
- सिंघाड़ा
- हींग
- बेसन
- सुखी मेथी पत्तियां
- सुखी तुलसी पत्तियां
- चना सत्तू
- बेबी कॉर्न
- ड्रैगन फ्रूट
e-NAM का शुभारम्भ 14 अप्रैल 2016 को किया गया था। यह एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है जो सूचीबद्ध कृषि उत्पादों के व्यापार के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इसका प्रबंधन लघु किसान कृषि व्यवसाय संघ (SFAC) द्वारा किया जाता है।
38 वें राष्ट्रीय खेल :
38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान के खिलाडियों ने तीन कांस्य पदक हासिल किये।
- हैमर थ्रो में प्रवीण कुमार ने
- राजस्थान महिला टीम ने हैंडबॉल में
- आकाश ने जुडो में
Important Facts
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा अपने विमान HJT-36 का नाम बदलकर क्या रखा गया है – ‘यशस’
- ‘सैम नुजोमा‘ जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के संस्थापक एवं प्रथम राष्ट्रपति थे ? – नामीबिया
- सैन्य अभ्यास ‘विंग्ड रेडर’ किस – किस के मध्य आयोजित किया जा रहा है ? – भारतीय सेना एवं भारतीय वायु सेना