राजस्थान विधानसभा समितियां – 2025-26

राजस्थान विधानसभा समितियां - 2025-26

नव गठित 16 वीं राजस्थान विधानसभा – 2025-26  के लिए समितियों का गठन किया है। ध्यान रहे की राजस्थान विधानसभा में कुल 25 समितियों होती है जिनमे 4 समितियां स्थायी होती है।

राजस्थान विधानसभा की 4 स्थायी समितियों लोकलेखा समिति, प्राक्कलन समिति ‘क’, प्राकक्लन समिति ‘ख’ एवं सार्वजनिक उपक्रम समिति एवं अन्य समितियों का गठन विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा 30 अप्रैल को किया गया। 

स्थायी  समितियों  के  बारे  में  महत्वपूर्ण  तथ्य-

• इनमे सदस्यों की अधिकतम संख्या 15 हो सकती है। समिति में अध्यक्ष एवं सदस्यों के रूप में किसी भी मंत्री को नहीं चुना जा सकता।

• इनके अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है। जिनका चुनाव विधानसभा सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा किया जाता है।

• गणपूर्ति- 1/3

• अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।

क्र.स.समिति अध्यक्ष/सभापति 
1जनलेखा/लोकलेखा समितिटीकाराम जूली
2प्राक्कलन समिति ‘क’अर्जुनलाल जीनगर
3प्राक्कलन समिति ‘ख’बाबू सिंह राठौड़
4राजकीय उपक्रम समितिकालीचरण सर्राफ
5नियम समितिश्री वासुदेव देवनानी
6याचिका और सदाचार समितिकैलाश चंद वर्मा 
7विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समितिकेसाराम चौधरी 
8गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समितिजितेन्द्र कुमार गोठवाल 
9कार्य सलाहकार समिति श्री वासुदेव देवनानी
10पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वसनों संबंधी समितिहरि सिंह रावत 
11प्रश्न एवं संदर्भ समितिसंदीप शर्मा
12सामान्य प्रयोजन संबंधी समिति वासुदेव देवनानी 
13महिलाओं एवं बालकों कल्याण संबंधी समितिकल्पना देवी 
14पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समितिनरेंद्र बुडानिया 
15अनुसूचित जाति कल्याण समितिडॉ. विश्वनाथ मेघवाल
16अनुसूचित जनजाति कल्याण समितिफूलसिंह मीणा
17अल्पसंख्यक कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समितिदयाराम परमार

8 thoughts on “राजस्थान विधानसभा समितियां – 2025-26”

  1. पिछड़े वर्ग के केसाराम जी है आपकी एक गलत सूचना हमारा 2साल खराब कर देती है
    आपसे नम्र निवेदन है जानकारी चेक करके देवे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top