Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

राजस्थान सरकार द्वारा नई फ्लैगशिप योजनाओं (Flagship Schemes) की घोषणा

राजस्थान सरकार के आयोजन विभाग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को नई फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा की गयी है। इनमे कुल 25  योजनाओ को शामिल किया गया है। 

 

इस बार राज्य सरकार द्वारा राज्य की योजनाओं के साथ-साथ केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को भी फ्लैगशिप योजनाओं में सम्मिलित किया गया है। 

ध्यातव्य है की कमजोर वर्गो के विकास एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य निधि से संचालित एवं केंद्र प्रवर्तित योजना / कार्यक्रमों में से कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को Flagship Schemes घोषित किया जाता है। 

राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 11.04.2025 को 25 नई फ्लैगशिप योजनाऐं घोषित की है जो निम्न है -
क्र. स. योजना का नामविभागविवरण
1नवीन परिवारों को NFSA से लाभान्वित करनाखाद्य एवं नागरिक आपूर्तिGet Details
2कुसुम योजना : घटक - A , B & Cऊर्जा विभागGet Details
3संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS)ऊर्जा विभागGet Details
4लाडो प्रोत्साहन योजनामहिला अधिकारिता विभागGet Details
5प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाकृषि एवं उद्यानिकी विभागGet Details
6प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशनचिक्तिसा एवं स्वास्थ्य विभागGet Details
7कर्मभूमि से मातृभूमि अभियानभूजल विभागGet Details
8स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)स्वायत्त शासन विभागGet Details
9स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)पंचायती राज विभागGet Details
10स्वामित्व योजनापंचायती राज विभागGet Details
11मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0पंचायती राज विभागGet Details
12अटल ज्ञान केंद्रपंचायती राज विभागGet Details
13मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियानस्कूल शिक्षा विभागGet Details
14प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनासार्वजनिक निर्माण विभागGet Details
15अटल प्रगति पथसार्वजनिक निर्माण विभागGet Details
16प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)स्वायत्त शासन विभागGet Details
17प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)ग्रामीण विकास विभागGet Details
18मुख्यमंत्री स्वनिधि योजनास्वायत्त शासन विभागGet Details
19पीएम विश्वकर्मा योजनाउद्योग विभागGet Details
20मिशन हरियालो राजस्थानवन विभागGet Details
21जल जीवन मिशनजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागGet Details
22अमृत योजनाजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागGet Details
23पंच गौरव योजनाआयोजना विभागGet Details
24पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजनाग्रामीण विकास विभागGet Details
25नमो ड्रोन दीदी , सोलर दीदी , लखपति दीदी , बैंक सखी , कृषि सखी एवं पशु सखीग्रामीण विकास विभाग

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top