Rajasthan Current Affairs

Rajasthan Current Affairs

www.rajasthancurrentaffairs.in

 

Current Affairs : 12 Feb 2025

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :

हाल ही में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा  विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब के दौरान पीएम – किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा की गयी।

यह एक केंद्रीय क्षेत्रक की योजना है जिसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में की गयी।  

  • उद्देश्य –  भूमि धारक किसानो परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना। 
  • प्रावधान – 6000 रुपए प्रतिवर्ष (तीन बराबर किश्तो में) की वित्तीय सहायता। 
  • विभाग –  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग। 
  • वित्त पोषण – 100 % केंद्र द्वारा 
  • लाभार्थी की पहचान – इस योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान संबंधित राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की जाती है। 

Note : राजस्थान में राज्य सराकर द्वारा किसानो को इस योजना के तहत 2000 की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है। 

राज्यपाल का अभिभाषण : 

अनुच्छेद – 175 : इस अनुच्छेद राज्यपाल को विधानमंडल के एक सदन या दोनों सदनों में अभिभाषण का और संदेश भेजने का अधिकार है। 

अनुच्छेद – 176 : राज्यपाल का विशेष अभिभाषण 

  • इस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल विधानमंडल के दोनों सदनों को सयुंक्त रूप से सम्बोधित कर सकता है। 
  • राज्यपाल का विशेष अभिभाषण, निर्वाचन के बाद प्रथम सत्र के प्रारम्भ में एवं प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र (बजट सत्र) में होता है। 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAAY) :

(पुराना नाम – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना)

शुरुआत- 1 मई 2021

विभाग- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

उद्देश्य- राज्य की सम्पूर्ण आबादी को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना।

प्रावधान –

  • योजना की शुरुआत में प्रतिवर्ष परिवार बीमा राशि 5 लाख रुपए निर्धारित की गयी थी जिसे बजट 2023-24 में बढ़ाकर 25 लाख कर  दिया है।
  • अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा शामिल  किया गया है।
  • सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस पेमेंट की सुविधा।
  • योजना के तहत 1806 उपचार पैकेज शामिल (Eco Survey 2023 – 24 के अनुसार ) किये गए है।

लाभार्थी-

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)-2013 के तहत पंजीकृत परिवार।
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC)-2011 में शामिल परिवार।
  • लघु एवं सीमांत किसान।
  • प्रदेश के सभी  संविदा कर्मी।
  • COVID -19 अनुग्रह राशि प्राप्तकर्ता।
  • EWS परिवार।

उपर्युक्त सभी के लिए योजना निःशुल्क है। एवं शेष परिवार 850रु/वर्ष प्रीमियम राशि भुगतान  कर योजना का लाभ ले सकते है। 

⇒ योजना का नया चरण 20 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है जिसमे प्रीमियम राशि 1965 रुपए प्रति परिवार रखी गयी है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट :

हाल ही में इस समिट का आयोजन फ्रांस में किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसकी सह-अध्यक्षता की गयी। 

  • इस समिट का प्रारम्भ फ्रांस ने सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) एवं अंतराष्ट्रीय दूर संचार संघ (ITU) के सहयोग से किया है। 
  • भारत इसका संस्थापक सदस्य है। 
  • समिट के उद्देश्य – डिजिटल विभाजन को कम करने के लिए AI को बढ़ावा और AI नवाचार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाना। 

बॉम्बे ब्लड ग्रुप :

  • इसकी पहचान 1952 में मुंबई में की गयी। 
  • इस ब्लड ग्रुप में h एंटीजन अनुपस्थिति होता है, इसलिए इसे hh रक्त समूह भी कहा जाता है। 

Important Facts

  • राजस्थान मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कोन है ? – न्यायाधीश श्री जी आर मूलचंदानी। 
  • हाल ही में कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ाने के लिए मिशन उत्कर्ष की शुरुआत कोनसे जिले में की गयी ? – जैसलमेर 
  • जापान द्वारा विकसित विश्व के पहले ‘हाइब्रिड क्वांटम सुपर कंप्यूटर’ का नाम है ?- रीमेई 

Share This Post

WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top