मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम/Magra Area Development Programme
प्रारम्भ- वर्ष 2005-06
वित्त पोषण- 100 % राज्य द्वारा
कार्यक्षेत्र- 5 जिलो -अजमेर,भीलवाड़ा,पाली,राजसमंद,चित्तौडग़ढ़
मगरा क्षेत्र- दक्षिण-मध्य राजस्थान के जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अलावा वह क्षेत्र जो पहाड़ियों से घिरा हुआ है तथा यहां अन्य पिछड़ी जाती एवं अल्पसंख्यक लोग निवास करते है, मगरा क्षेत्र कहलाता है।
उद्देश्य-
• मगरा क्षेत्र में सामाजिक,आर्थिक एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास।
• कला, संस्कृति एवं पर्यटन विकास।
• ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम की जनसंख्या के आधार पर ग्राम का समग्र विकास करना।
• स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना एवं लघु तथा कुटीर उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देना।
यह भी