देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना
शुरुआत– 2011-12
विभाग– उच्च शिक्षा विभाग
उद्देश्य– 12 वीं कक्षा तथा विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करना।
पात्रता– राजस्थान की मूल निवासी,अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाएं-
- बंजारा,बालदिया
- लबाना
- गुर्जर
- गड़रिया
- गाड़िया-लोहार
- राईका-रैबारी
स्कूटी वितरण- वे छात्राएं जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा में 50% या इससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई है उन्हें प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर तथा नियमित अध्यनरत होने पर।
वित्तीय सहायता –
- स्नातक पास करने पर 10000/वर्ष
- स्नातकोत्तर पास करने पर 20000/वर्ष