इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021
शुरुआत-16 अगस्त 2021
विभाग-स्वायत शासन विभाग
उद्देश्य–
- शहरी क्षेत्र के अनौपचारिक क्षेत्र जैसे-हेयर ड्रेसर,रिक्शा वाला,स्ट्रीट वेंडर्स आदि के युवाओं को रोजगार प्रदान करना।
राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेन्डर तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 लागू की गई है। योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। pic.twitter.com/zxNhCY5eTp
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) August 13, 2021
आयु सीमा-
- योजना में आयु सीमा शुरुआत में 18 से 40 वर्ष थी जिसे बजट 2023-24 में बढ़ाकर 18 से 40 वर्ष कर दिया गया है।
प्रावधान–
- बिना किसी गारंटी व ब्याज के 50000 तक का ऋण उपलब्ध करवाना।
- चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर।
- अवधि-31 मार्च 2023 तक।